करैरा। नगर और क्षेत्र में बिजली समस्या से लोग जितना परेशान है उससे अधिक परेशान यहां पदस्थ जेई से परेशान है। इस बात की पुष्टि करेरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने मीटिंग में यह कहकर कर दी कि “एई तो ठीक है जेई ज्यादा परेशान करते है” विधायक रमेश प्रसाद खटीक आज सोमवार को ग्वालियर में आयोजित मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विधुत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न तोमर की अध्यक्षता में
ग्वालियर चंबल संभाग की विधुत वयवस्था एवम उपभोक्ता संतुष्टि में बृद्धि के लिए आयोजित बैठक में बोल रहे थे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा, प्रबंध संचालक भोपाल भी उपस्थित थे।
आयोजित मीटिंग में जब करेरा विधायक रमेश खटीक के बोलने का अवसर आया तो उन्होंने कहा कि करेरा विधानसभा में बिजली की स्थिति ठीक नही है।लोग परेशान है बार बार लाइन फाल्ट, केविल जलने से लाइट सप्लाई बाधित
होती है घण्टो लोगो को गर्मी में बिना लाइट के तहना पड़ता है लोग जब जेई हरिओम शंकर यादव को फोन लगाते है तो जनके बात करने का लहजा भी खराब होता है लोग जेई से परेशान है।
विधायक रमेश खटीक ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र करेरा में वार्ड 12 में लाइट की हालत बहुत खराब है ,टीला छितीपुर ढिंगवास में नए ट्रांसफार्मर रखवाने,जहां कम क्षमता के ट्रांसफार्मर है वहा ज्यादा क्षमता के ट्रांसफार्मर रखवाना
जरूरी है खास तौर पर नरवर अस्पताल के सामने भी। विधायक ने कहा कि दतिया में तो लाइट का काम हुआ लेकिन दतिया जिले के वह गावँ जिनकी बोटिंग करेरा में होती है मेरे क्षेत्र में वहा लाइट का काम नही हुआ है।
जीई की कार्यशैली पर इस लिए भी सवाल
करेरा में पदस्थ जेई हरिओम शंकर की कार्यशैली पर सबाल इस बात से भी उठता है कि लगभग 25 दिन पहले जनपहल न्यूज़ , बंसल न्यूज़ सहित दैनिक भास्कर ने बिजली चोरी की एक खबर ” करेरा अस्पताल से चोरी कर सीएम राइज़ स्कूल
का हो रहा संचालन हेडिंग से खबर लगाई थी उस बाद भी उस पर उन्होंने आज तक कार्रवाई नही की।इस मामले में एक शिकायतकर्ता ने जब उनसे कर्रवाई करते हुए स्कूल के जिम्मेदार के खिलाफ चोरी की कर्रवाई की बात कही तो उन्होंने यह
कहकर मामला टाल दिया कि वह वहां कर्रवाई को नही जा सकते किसी और को भेजेंगे,लेकिन 25 दिन बाद भी कर्रवाई नही हुई जबकि गरीब यदि लाइट का तार कजम्बे से डाल लेते है तो इनके द्वारा हाल चोरी का प्रकरण बना दिया जाता है। सबाल यह कि स्कूल जहां चोरी की लाइट 6 साल से उपयोग में ली जा रही है उस पर कर्रवाई करने में यह क्यो हिचक रहे है ।