करैरा। पुलिस ने चोरी गई 7 मोटरसाइकिल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इलाका भ्रमण के दौरान थाना करैरा पुलिस को मुगावली तिराहे पर मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि हाइवे पर हरि सिहं कुशवाह के खेत पर मडैया मे एक व्यक्ति चोरी की मोटर साइकले
रखे लोगो को बेच रहा है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पहुचा तो पुलिस के बाहन व फोर्स को देख कर भागा तभी हमराही बल की मदद से पकडा उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम
मनीष उर्फ बंटी पुत्र रमेश जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम फतेहपुर हाल नि. महुअर काँलोनी करैरा थाना करैरा का होना बताया तभी उसके पास रखी चार मोटर साइकिल मिली मोटर साइकिलो के सबंध मे कागजात चाहे तो सभी
मोटर साइकिल बिना नम्बर की होना पाई गई तथा बाहन के कागजात मोके पर नही दिये तथा उक्त मोटर साइकिल को चोरी कर बैचना पाया गया सभी मोटर साइकिलो को विधिवत जप्त कर बाद आरोपी बंटी उर्फ मनीष को विधिवत गिरफ्तार
किया गया तथा आरोपी से पूछताछ मे बताया कि बाबा रावत निवासी कारवाह थाना सीहोर के साथ मिलकर चोरी करना बताया गया आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना करैरा पर अप0क्र0 566/24 धारा 303(2),317(4),317(5) बीएनएस कायम कर
विवेचना में लिया गया है गिरफ्तारशुदा आरोपी से चोरी की मोटर सायकिल खरीदने व बेचने वालों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है
सराहनीय भूमिका– थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई, उनि के.पी.शर्मा , आर चन्द्रशेखर मीणा ,आर हरेन्द्र गुर्जर , आर देवेश तोमर , आर मत्स्येन्द्र सिहं , आर आलोक जैन