करैरा। विधानसभा क्षेत्र करेरा के शासकीय महाविद्यालय कालेज में लंबे समय से चल रही अनियमितताओं एवं गड़बड़ी की शिकायतें प्राप्त होने के बाद क्षेत्रीय विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने वुधवार करैरा महाविद्यालय का निरीक्षण किया।
इस दौरान यहां बड़ी संख्या में गड़बड़ी एवं अनियमितताएं देखने को मिली जिस पर उन्होंने आक्रोश जाहिर करते हुए कॉलेज प्रबंधन को फटकार लगाई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कॉलेज परिसर में सबसे बड़ी लापरवाही उस वक्त देखने को मिली जब विधायक रमेश प्रसाद खटीक कॉलेज के कमरों में भारी गंदगी देखी इस बात को लेकर विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्राचार्य से पूछा इन कमरों में इतनी गंदगी कैसे
क्या आप लोग इन कमरों की सफाई नहीं कराते हो क्या ? तो जवाब में प्राचार्य ने टालमटोली करते हुए जवाब दिए इसी तरह कॉलेज के कंप्यूटर कक्ष, एवं शौचालय के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई व गंदगी का आलम देखा गया इसके साथ ही कॉलेज बिल्डिंग की जर्जर हालत को लेकर उन्होंने कालेज प्रबंधन को फटकार लगाई जनभागीदारी समिति के द्वारा किए गए कार्यों एवं जनभागीदारी राशि के आय-व्यय संबंधी जानकारी ली।
निरीक्षण के बाद विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने कहा कि कॉलेज प्रबंधन की बड़ी लापरवाही एवं अनिमितताएं सामने आई हैं, जिसे लेकर कॉलेज प्रबंधन को भी सुधार के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।