करैरा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुश्री स्वीटी मंगल ने रात्रि 8 बजे कस्तूरबा बालिका छात्रावास दिनारा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी के साथ प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल दिनारा बी एल प्रजापति भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान रात्रि में वार्डन श्रीमती ममता यादव
सहित 75 बच्चिया उपस्थित मिली। बीईओ स्वीटी मंगल ने छात्रावास में रह रही छात्राओं से पृथक पृथक चर्चा कर वस्तु स्थिति से अवगत हुई। उनके पढ़ाई लिखाई, स्वास्थ्य संबंधी, भोजन सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। जिसमें स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान हो रही परेशानी को लेकर ब्लॉक मेडिकल
ऑफिसर प्रदीप शर्मा से बात करके स्वास्थ्य परीक्षण की उचित व्यवस्था बनाए जाने का आग्रह किया। छात्रावास में खिड़कियों में पर्दे एवं सभी छात्राओ को मच्छरदानी उपलब्ध कराने की निर्देश भी दिए। उन्होंने छात्रावास में उपलब्ध एलसीडी में ऑनलाइन क्लासेस चलाये जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने छात्रों को दिए जा रहे भोजन
को भी देखा और व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आई।अनुपस्थित 25 छात्रों के बारे में जब वार्डन श्रीमती ममता यादव से पूछा तो उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी एवं घरेलू कार्य के कारण उक्त छात्राएं अपने घर पर गई हुई है। इस दौरान सुश्री मंगल ने छात्राओं को पढ़ाई के बारे में महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए।उल्लेखनीय है कि उक्त छात्रावास में कक्षा 9 से 12 अध्यनरत छात्राएं निवासरत हैं।