करैरा। तहसील की ग्राम पंचायत बडोरा मैं प्राचीन तालाब में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मछलियों को जहरीला पदार्थ डाल दिया जिसके चलते तालाब में हजारों की संख्या में मछलियां काल का ग्रास बन गई हैं तालाब में जहरीला पदार्थ खाकर मरी
इन मछलियों से उठ रही बदबू से गांव के लोगों तथा इस आम रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है अब तक 4 से 5 क्विंटल
मरी हुई मछलियों को तालाब से बाहर निकाला जा चुका है लेकिन अभी भी मछलियों के मरने का सिलसिला जारी है
अब लोगों को सता रहा ये डर
स्थानीय निवासी एवं जय दुर्गा मां मछुआ कल्याण सहकारी संस्था ग्राम बडोरा के अध्यक्ष प्रीतम सिंह केवट ने बताया बताया कि प्राचीन तालाब में जहरीला पदार्थ खाने से मरी मछलियों के कारण
उठ रही बदबू से लोगों को जहां परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अब यह भी डर सता रहा है कि अब जो कोई भी जानवर या पशु इस तालाब का पानी पिएगा वो भी मौत के मुंह में जा सकता है आगे उन्होंने बताया जय दुर्गा मछुआ सहकारी संस्था बडोरा द्वारा कल एक आवेदन
थाना प्रभारी करैरा को दिया गया उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रशासन से आग्रह किया है कि उक्त तालाब का सारा पानी निकालने का प्रबंध किया जाए ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके तथा गांव में कोई महामारी न फैल सके।