ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री से मुलाकात कर झांसी से सवाई माधोपुर नई रेल लाइन स्वीकृत करने के साथ अन्य सुविधाओं के लिए दिया मांगपत्र

0 minutes, 4 seconds Read
0Shares

नई दिल्ली । ज्योतिरादित्य सिंधिया (केंद्रीय संचार मंत्री भारत सरकार) ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर शिवपुरी अंचल में रेल सुविधाओ में बढ़ोत्तरी करने के साथ साथ झांसी से सवाई माधोपुर तक नई रेल लाइन स्वीकृत करने का मांगपत्र सौपा है।

यदि रेल मंत्री मांग स्वीकार कर स्वीकृति के लिए पहल करते हैं तो तीन राज्यों को जोड़ने,सहित व्यापार को गति देने के साथ साथ झांसी से सवाईमाधोपुर के लिए रेलवे लाइन की मांग इस समूचे अंचल के विकास लिए मील का पत्थर होगी।

झांसी-शिवपुरी और श्योपुर पर नई रेलवे की लाइन की मांग, तीन राज्य जुड सकते है
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने झांसी से शिवपुरी, श्योपुर होते हुए सवाई माधोपुर तक नई रेल लाइन निर्माण सहित शिवपुरी से होते हुए कटरा तक नई ट्रेन चलाने की मांग रखी है।

सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ग्वालियर चंबल संभाग के लिए अन्य रेल सौगातें मांगी हैं। सिंधिया की इस पहल से शिवपुरी जिले की जनता को रेल सुविधाओं का लाभ मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को रेल विभाग से संबंधित प्रोजेक्ट, लाइन विस्तार व ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जैसे विषयों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।


केंद्रीय मंत्री सिंधिया रेल मंत्री से मिलने रेल मंत्रालय के कार्यालय पहुंचे। सिंधिया ने झांसी-शिवपुरी, श्योपुर से लेकर सवाई माधोपुर पर नई रेल लाइन का निर्माण की मांग रखी है। ग्वालियर शिवपुरी- गुना अशोकनगर से कटरा तक नई ट्रेन संचालन की मांग रखी है। इसके साथ ही ग्वालियर-गुना इंटरसिटी रात में भी चलाने की मांग की है।


उज्जैन-जसडीह (गौडा-झारखंड) पानाम्वेशन (झारखंड) ट्रेन को बाया गुना-शिवपुरी-ग्वालियर से चलने, कोटा- अयोध्या अथवा उज्जैन अयोध्या की नई ट्रेन (गुना- अशोकनगर – शिवपुरी होते हुए) संचालित करने की मांग रखी है। इसके अलावा ग्वालियर बेंगलुरु नई – ट्रेन बाया शिवपुरी गुना अशोकनगर बीना का परिचालन करने की मांग रखी। है।


झांसी-सवाई माधोपुर रेलवे ट्रैक से शिवपुरी को फायदा होगा


झांसी-सवाई माधोपुर रेलवे ट्रैक को रेल विभाग मंजूरी देता है तो शिवपुरी जिले की जनता को इसका सीधा फायदा होगा। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए सीधी ट्रेन सुविधा मिलेगी। यह व्यापारिक नजरिए से भी लाभकारी सिद्ध रहेगा। शिवपुरी जिला मुख्यालय से देश के हर कोने के लिए ट्रेन मिल सकेगी।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!