करेरा। अबैध रेत खनन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार ट्रेक्टर और एक जेसीबी मशीन जप्त की है।
थाना करैरा पुलिस कस्बा भ्रमण करता हुआ मुगावली रोड पर नया मा. न्यायालय करैरा के पास एक जेसीबी ओर चार ट्रैक्टर के द्वारा मिट्टी खोदकर अबैध उत्खनन किया जा रहा है ट्राली मे भरकर टैक्टर से ले जा रहे थे तभी मौके से
SONALIKAका चालक एव EICHER का चालक मोके से भाग गये तो जेसीबी के चालक का नाम पूछा तो उसने अपना नाम मंगल कुशवाह बताया , SONALIKA ट्रैक्टर के चालक का नाम पूछा तो संजीब वंशकार बताया , लाल रंग का EICHER का नाम पूछा तो रामहेत आदिवासी
बताया तब जेसीबी चालक व ट्रैक्टर चालक से मिट्टी खोदने व उत्खनन करने के संबंध मे अनुमति व बैध कागजात चाहे तो उन्होने कोई कागजात न होना बताया जेसीबी मशीन जिसका इंजन नम्बर H00129579, लाल रंग का EICHER 380 जिसका इंजन नम्बर S325N79876, लाल रंग का EICHER 551 जिसका इंजन नम्बर 533526783251, नीले रंग का SONALIKA 35-DI, नीले रंग का SONALIKA 745-DI III जिसका इंजन नम्बर
3105ELU34J1367022F20 को जप्त किया गया तथा जेसीबी चालक व ट्रैक्टर चालको के विरुध्द थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 530/24 धारा 303(2) बीएनएस ,21(1),4(ए) खान एव खनिज अधि. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है ।
भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई , उनि के0पी0शर्मा, सउनि बृजराज सिहं यादव प्रआर 391 मोहन पाल , आर 732 संजीब , आर 688 अलोक जैन आर 319 चन्द्र शेखर मीणा , आर 670 देवेश तोमर