करैरा। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, के तहत जीरो टालरेन्स
अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन करैरा एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में करैरा पुलिस को सूचना मिली ग्राम बालूसा मे गगन लोधी अपने खेत पर कच्ची शराब
का अबैध धंधा कर रहा है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर करैरा पुलिस पहुंची गगन लोधी के खेत कुआ पर दो व्यक्ति खडे दिखे जिनके पास एक मोटर साइकिल
,प्लास्टिक के तीन ड्रम तथा नीले रंग की प्लास्टिक का कट्टी रखी थी जो पुलिस को देख कर भागने लगे जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया पुलिस ने दोनों के नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम बताया गगन लोधी पुत्र
प्रकाश लोधी उम्र 23 साल निवासी ग्राम बालूसा थाना करैरा तथा दूसरे ने अपना नाम बादाम लोधी पुत्र रट्टी लाल लोधी उम्र 50 साल निवासी ग्राम बालूसा के होना बताये तब आरोपीगण के कब्जे से प्लास्टिक के तीन ड्रम तथा नीले रंग की
प्लास्टिक का कट्टी जिनमे 720 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जिसकी कीमत 1,20,000 रुपये एव एक मोटर साइकिल जिसकी कीमत
1,00,000 रुपये को विधिवत जप्त किया आरोपी गगन लोधी, बादाम लोधी को गिरफ्तार किया गया आरोपीगणो के विरुध्द अपराध क्रमांक 529/24 धारा 34(2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी विनोद छावई, उनि के0पी0शर्मा , सउनि संजय भगत,प्रआर अभयराज सिहं ,आर अलोक जैन,आर संजीब श्रीवास्तव ,आर हरेन्द्र गुर्जर ,आर राघेश्याम जादौन आर मत्स्येन्द्र सिहं की भूमिका रही..!!!