करैरा। पुलिस ने 22 लाख की स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तौल काटा ,बाइक भी बरामद की है। थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति गणेश मंदिर महुअर नदी किनारे
मोटरसाईकिल से स्मैक बैंचने के लिए आ रहे है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान महुअर नदी के किनारे गणेश मंदिर परिसर में पहुचे तो वहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का दो व्यक्ति बैठे दिखे जो पुलिस को आता देख
भागने लगे जिसे हमराही बल की मदद से घेर कर पकड़ उसका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम रविन्द्र उर्फ दाऊ रावत पुत्र मातादीन रावत उम्र 23 साल नि. ग्राम रमगढा एवं दूसरे का नाम पूछा तो उसने अपना नाम जयसिहं उर्फ पतईं
रावत पुत्र यशपाल रावत उम्र 25 वर्ष नि. रमगढा थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया । आरोपी रविन्द्र उर्फ दाऊ रावत के कब्जे से एक पारदर्शी पालीथिन की थैली जिसमें 115 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक कीमती 22 लाख रुपये एवं
आरोपी जयसिंह उर्फ पतई रावत के कब्जे से एक एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा कीमती 02 हजार रुपये बरामद कर विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपीगण रविन्द्र उर्फ दाऊ रावत एवं जयसिंह उर्फ पतई रावत नि.गण रमगढा के विरूद्ध अप.क्र. 519/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी से स्मैक सप्लायर के संबध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।