तीन बच्चो की माँ ने 60 हजार में तय की दूसरी शादी, कुछ देर बाद ही हो गई लापता

0 minutes, 1 second Read
0Shares

करेरा। शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने बाली एक महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इस महिला ने अपना असली नाम छुपा कर नकली नाम से शपथ पत्र बनबा कर लिवइन रिलेशनशिप (पति-पत्नी के रुप ) मे रहने का मामला 60 हजार में तय किया था लेकिन बाद में भाग निकली। वही इस महिला आरोपी के चार साथी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है जो फरार है। 

थाना प्रभारी करैरा विनोद छावई  ने बताया कि दिनांक 11.07.2024 को फरियादी अशोक पुत्र मेवालाल प्रजापति उम्र 28 साल निवासी ग्राम गोरबर थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी ने थाना करैरा आकर रिपोर्ट की थी कि एस.पी.सिहं चौहान,रानी शर्मा(नकली नाम) ,प्रीती लोधी

निवासी तिंधारी व रानी शर्मा का पिता रामस्वरुप शर्मा ने एक शपथ पत्र करैरा मे 60,000 रुपये लेकर तैयार कराया था कि रानी शर्मा ने मेरे साथ लिवइन रिलेशनशिप (पति-पत्नी के रुप )में रहेगी। दस्तावेज तैयार होने के बाद के बाद एस.पी. सिहं चौहान अपने साथियो के साथ चला गया व रानी शर्मा मुझे व घर वालो को लेकर सोने की पुतरिया खरीदबाने के लिए करैरा सर्राफा बाजार ले गई

जहां से चकमा देकर भाग गई। रानी शर्मा सही रानी नही बल्कि कुछ और था। आरोपी गणो ने धोखा धडी कर शादी का शपथ पत्र तैयार कराया एव फर्जी आधार कार्ड की छायाप्रति दी। 

फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 502/24 धारा 318(4),338,336(3),340,3(5) बीएनएस दर्ज किया गया एव अपराध को विवेचना मे लिया गया। 

थाना  करैरा की टीम ने आज दिनांक को आरोपिया महिला को सरकारी अस्पताल के पास करैरा से गिरफ्तार किया।यह महिला पहले से शादी शुदा होकर 03 बच्चो की माँ है। शादी के झांसा देकर ठगी करने वाले सरगना एस.पी.सिहं चौहान निवासी ग्राम विरोली थाना पिछोर, प्रीती लोधी निवासी तिंधारी थाना भोती व एस.पी. सिहं चौहान का चाचा निवासी विरोली व दो अन्य की तलास जारी है । यह गैंग क्षैत्र की  सीधी सादे किसान जनता से शादी कराने के नाम पर ठगने का काम करते है।  

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई, उनि अंजली सिहं, सउनि शैलेन्द्र सिह चौहान ,प्रआर 258 राजेन्द्र सिहं यादव, आर 688 आलोक जैन, आर 732 संजीव श्रीवास्तव, ,आर 262 सतेन्द्र सिकरवार, आर 895 राधे सिह जादौन, मआर 1066 काजल शर्मा ,एनआरएस पुष्पेन्द्र तिवारी।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!