करैरा। पत्रकार दीपक शर्मा उर्फ दीपू का आज दुःखद निधन हो गया। उनका निधन हृदय घात से उस वक्त हुआ जब वह पूरे परिवार के साथ हिमाचल के मनाली में घूमने गए हुए थे।इस दुःखद खबर खबर से नगर में शोक की लाहर है।बेबाक पत्रकारिता के लिए पहचाने जाने बाले दीपक शर्मा दोपहर को मनाली की हरी भरी बादियों से अपनी फेशबुक पर लाइव भी अपनी यात्रा दिखा रहे थे।लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था अब जनकी स्मृतियां ही शेष रह गई। बताया गया कि उन्हें यात्रा के दौरान हार्ट अटैक आया है,हालांकि वह पहले से ही हार्ट पेसेंट थे लेकिन सब नार्मल चल रहा था। अचानक आए अटैक से परिजनों ने उन्हें वहां उपचार दिलाया लेकिन ईश्वर की मर्जी के आगे हर कोई बेबस हो जाता है। दीपक के निधन पर पत्रकारों समाजसेवियों ने दुःख व्यक्त किया है।
Similar Posts
error: Content is protected !!