भैसे चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक भैंस व नगदी 60हजार रुपये बरामद

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करैरा । थाना करेरा पुलिस द्वारा भैसे चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे एक भैंस व नगदी 60 हजार रुपये किये बरामद किए है।

थाना करैरा के अप० क्र0 414/2024 धारा 379 भादवि की विवेचना के दौरान आरोपीगण आनन्द प्रजापति पुत्र बालकिशन प्रजापति उम्र 19 साल,. संजय विश्वकर्मा पुत्र वीरेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 20 साल, सोनू प्रजापति पुत्र राजू प्रजापति उम्र 25 साल, एवम आरिफ खांन पुत्र अफसर खांन उम्र 18 साल निवासीगण ग्राम कुम्हरपुरा थाना करैरा जिला शिवपुरी को विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी,।
आरोपी संजय विश्वकर्मा के कब्जे से चोरी गयी एक भैंस कीमती 50 हजार रुपये व आरोपी आनन्द प्रजापति के कब्जे से बीस हजार रुपये, आरोपी सोनू प्रजापति के कब्ज से 10 हजार रुपये व आरोपी आरिफ खांन से तीस हजार रुपये बरामद किये गये है। आरोपीगणो से अन्य चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है आरोपी संजय विश्वकर्मा के विरूद्ध अपराध क्रमांक 414/24 भादवि की धारा 379 एवम अपराध क्रमांक 426/24 में भादवि की धारा
379 के तहत अपराध करैरा थाना में दर्ज है। उक्त अपराधियो को पकड़ने में थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री सुरेश शर्मा, आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 732 संजीव श्रीवास्तव, आर0 688 आलोक जैन, आर0 319 चन्द्रशेखर मीणा, आर0 338 हरेन्द्र गुर्जर आर राधेश्याम की सराहनीय भूमिका रही।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!