करैरा। करेरा के शिक्षक संजय श्रीवास्तव के पुत्र देव श्रीवास्तव का JEE परीक्षा पास की है,देव को आल इंडिया में 1862 रेंक मिली है। देव के पिता संजय श्रीवास्तव करेरा उत्कृष्ट उमावि में उच्च शिक्षक के पदस्थ रहे है अब उनकी पदस्थापना ग्वालियर है।देव की सफलता पर उनके शुभ चिंतको ने बधाई दी है।
