करैरा । बाबा का बाग बगीचा में प्रभु श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत से ही प्रथम पुष्य नक्षत्र दिनांक 26 जनवरी 2024 से भूखे एवं बेसहारा भक्तों को प्रतिदिन भोजन व्यवस्था प्रातः 9:00 बजे से 12:00 तक अनवरत रूप से की जा रही है,
जिस हेतू माता सीता रसोई अन्न क्षेत्र परिसर के नवीन निर्माण के प्रवेश कार्यक्रम का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें श्री महामंडलेश्वर स्वामी अनिरुद्ध वन जी महाराज, श्री धूमेश्वर धाम एवं महंत श्री राजेंद्र गिरी जी
महाराज बगीचा धाम सरकार, श्री रूद्र चैतन्य पुरी जी महाराज बगीचा धाम करैरा के करकमलों द्वारा शुभारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ज्येष्ठ शुक्ल चतुर्थी सोमवार 10 जून पुष्य नक्षत्र से प्रारंभ होकर ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी मंगलवार 11 जून तक चलेगा, जिसमें अखंड रामायण पाठ एवं
अन्नपूर्णा स्तोत्र पाठ के बाद हवन पूर्णाहुति भंडारा प्रसादी वितरण 11 जून को शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक किया जाएगा । इसी दिन मंगलवार को सायं विशेष काव्य गोष्ठी का
आयोजन किया गया है ,साथ ही सीता राम नाम बैंक कार्यालय का शुभारंभ होगा ,अन्नपूर्णा माता सीता रसोई अन्य क्षेत्र के तहत जलपान गृह शुभारंभ, गौ माता हेतु गौ ग्रास भंडारे का शुभारंभ, प्रत्येक माह की 5 तारीख को 24 घंटे श्री राम जय राम जय जय राम अखंड धुन एवं 56 भोग प्रसाद लगना,बैनर एवं कार्डों पर श्री बगीचा सरकार की फोटो ना लगाए जाने हेतु लोगों का जागृत करने का कार्य प्रारंभ सहित आदि कार्यक्रम तय किए गए हैं, आयोजक मण्डल ने अधिक से अधिक संख्या में भक्तों को कार्यक्रम में पधारने का आग्रह किया है।