करैरा। पोस्ट आफिस एजेंट हरेंद्र जैन बाँसगढ़ बाले हाल निवास मुंशी प्रेमचंद कालोनी करेरा वार्ड 09 के पिता नेमीचंद जैन 70 साल का आज गुरुवार की रात निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 24.05.2024 शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे निज निवास मुंशी प्रेमचंद कॉलोनी करैरा से गणेश घाट स्थित मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। बता दे कि दिवंगत नेमीचंद जैन कुछ समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे।
