शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पॉलिटेक्निक कॉलेज शिवपुरी में पानी की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया (अध्यक्ष) गौरव शर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना के बाद से निरंतर छात्र हित में कार्य करते हुए आया है, उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में पानी पीने की टंकियों में काई और कीड़े हैं, वाटर कूलर में भी कीड़े और गंदगी है और यही पानी छात्र पीने के लिए मजबूर है कई दिनों से पानी से बदबू आ रही थी। वाटर कूलर खोलने पर देखा तो उसमें कीड़े पाए गए हैं । जब कॉलेज प्रशासन से इसके बारे में शिकायत की गई तो कॉलेज प्रशासन उस को अनदेखा करने लगा । उसके बाद विद्यार्थी परिषद को आंदोलन करना पड़ा । गौरव शर्मा ने कहा हमे तुरंत पानी की समस्या का समा दान करे बरना छात्र उग्र आंदोलन करेगा इसका जिमेदार कॉलेज प्रशासन होगा। इसमें कॉलेज अध्यक्ष गौरव शर्मा , कपिल गुर्जर, पीयूष , शिवम,रितिक, कुनाल, नितिन, भानू, तरुण, राहुल, आदि विद्यार्थी गण अखिल विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व मे 50 से अधिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Similar Posts
error: Content is protected !!