सीबीएसई सेकेण्डरी एवं सीनियर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम मे सिटी सेन्ट्रल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने फिर मारी बाजी

0 minutes, 1 second Read
0Shares

गुंजन शर्मा ने किया जिला टॉप

भिण्ड(पवन शर्मा) । दिनों पूर्व माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हुये थे जिसमें प्रदेश से लेकर जिले में सिटी सेन्ट्रल स्कूल के छात्रों ने बाजी मारकर परचम फहराया था, और आज सीबीएसई के परीक्षा परिणाम घोषित हुये हैं, तो हर वर्ष की भांति सिटी सेन्ट्रल स्कूल के छात्रों

ने पुन: एक बार झण्डा फहरा दिया और 10वीं से लेकर 12वीं के छात्रों ने शानदार परचम फहराते हुये अपने विद्यालय सिटी सेन्ट्रल स्कूल का एक बार फिर जिले में अव्वल ला दिया है। आज विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सफल हुये छात्र-छात्राओं को स्कूल बुलाकर उनका सबसे पहले तिलकोत्सव कर उनका माल्यार्पण किया, उसके बाद उनके माता-पिता को भी स्कूल प्रबंधन ने सम्मान किया।


जानकारी के अनुसार केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम 2024 के अनुसार जिले में बेहतर परीक्षा परिणाम देने के लिए जिले की अग्रणी संस्था सिटी सेन्ट्रल स्कूल के कक्षा 12वीं कॉमर्स ग्रुप कीे छात्रा गुंजन शर्मा ने 94.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में प्रथम एवं सिंचल जैन ने 93.40 प्रतिशत अंक अर्जित

कर जिले की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में विद्यालय की साइंस संकाय की छात्रा शिक्षा चहर ने 91.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया। कक्षा 10वी के छात्र श्रेयांस सिंह ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है इसके अलावा विद्यालय की प्रावीण्य सूची में देवांशी सिंह 95.20 अंक अर्जित कर द्वितीय, राहुल शर्मा 94.2 प्रतिशत, ध्रुव

दीक्षित 94 प्रतिशत, अंशिका 94 प्रतिशत, वैष्णवी तिवारी 93.8, कृतिका शर्मा 92.60, गौरी मिश्रा 91.60, एवं सृजन मिश्रा ने 91.00 अंक अर्जित कर विद्यालय में अव्वल रहकर अपनी शिक्षण संस्था, अपने माता-पिता, गुरूजनों एंव जिले का नाम रोशन किया। इस सफलता पर संस्था के संचालक श्री राजेश शर्मा, अध्यक्ष श्री रामनरेश

तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी बी.एस. पाल, रामभरत पाठक, प्राचार्य पी.के. शर्मा, मनोज मिश्रा, हरभान सिंह गहरवार, डॉ. प्रभात पाठक, आलोक शर्मा, पुनीत शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, सुनील शर्मा, शिवकुमार शुक्ला, पवन भदौरिया, कामिनी नामदेव, लवली दण्डौतिया, रिचा मुदगल, लवली यादव, पवन प्रकाश चतुर्वेदी, विजय त्रिपाठी, एवं मधु जैन सहित सभी शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं व उनके माता पिता को बधाई एवं शुभकामनाऐं प्रेषित कीं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!