सीबीएसई बोर्ड 10 वीं एवं 12 वीं में केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी, करेराका उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

करैरा।सीबीएसई बोर्ड के सोमवार को घोषित कक्षा 10वी एवं 12 वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम मे केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी करेरा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत एवं गुणवत्तापूर्ण रहा है | विद्यालय के प्राचार्य डॉ.दर्शन लाल मीना ने बताया कि कक्षा 12वीं विज्ञान एवं कॉमर्स दोनों संकायो में कुल 24 विद्यार्थी परीक्षा मे शामिल हुए एवं सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंको के साथ बेहतरीन परिणाम प्राप्त किया है |

केन्द्रीय विद्यालय संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के अंतर्गत आने वाले केन्द्रीय विद्यालयों में से केवल केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी करेरा , कक्षा 12वीं में परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है| कक्षा-10वीं में कुल 71 विद्यार्थियों में से 67 विद्यार्थी उत्तीर्ण एवं तीन विद्यार्थीयों की कम्पार्टमेंट आई है|


कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग मे मा.हर्ष सिंह चिड़ार ने 89.2% प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, 85.6% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान कुमारी प्राची गुप्ता ने एवं 80.4% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान कुमारी महिमा सूत्रकार ने प्राप्त किया है |


कक्षा 12वीं वाणिज्य वर्ग में मा.प्रदुमन ने 82.4% प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, 78.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान मा.मनु राजा ने एवं 74.2% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान मा.आहात खान ने प्राप्त किया है|


कक्षा 10वीं में कुमारी हरपल गुप्ता ने 95% प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, 93.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान मा.आदित्या गुप्ता ने एवं 92.8% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान मा. भुवनेश मेहोरिया ने प्राप्त किया|


प्राचार्य डॉ. दर्शन लाल मीना ने बताया कि उक्त उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम को साझा करते हुए मुझे अपार गर्व और प्रसन्नता हो रही है | विद्यालय निर्धारित मानकों पर खरा उतरता हुआ निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। हमारे शिक्षकों की विद्वता, विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और अभिभावकों का सराहनीय सहयोग एवं सुरिंदर खत्री अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति के कुशल मार्गदर्शन ने ही इसे संभव बनाया है। यह परीक्षा परिणाम हमारे छात्रों को नए व कठिन शैक्षणिक मानकों पर सभी को साथ लेकर काम करेगा। सभी विद्यालय की ऊर्जावान टीम, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शाला प्रबंधन समिति और प्राचार्य ने बधाई दी है।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!