शिवपुरी। थाना छर्च पुलिस द्वारा 48 घण्टे के भीतर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, चुनाव से ठीक एक दिन पहले 06 मई 2024 को ग्राम डोभा में आरोपी बड्डे उर्फ भरत पुत्र खिंचई कुशवाह उम्र 42 साल, धनराज पुत्र खिंचई कुशवाह उम्र 38 साल एवं भरत की पत्नि बोटो
बाई निवासी डोभा ने कुल्हाडी लाठी डण्डे लेकर फरियादी दीपक पुत्र राजाराम कुशवाह उम्र 25 साल नि० ग्राम डोभा के घर में घुसकर अश्लील गालियां देकर मारपीट की एवं फरियादी के भाई अरबिंद कुशवाह उम्र 19 साल की गर्दन में आरोपी भरत कुशवाह द्वारा कुल्हाडी मारकर
हत्या कर आरोपीगणों द्वारा आयंदा भी जान से मारने की धमकी देकर घटना स्थल से फरार हो गये थे, पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से उक्त तीनों आरोपीगणों के खिलाफ अप०क० 65/24 धारा 452,294,323,302,506,34 ताहि का कायम कर बिवेचना की गई।
घटना के दूसरे दिन चुनाव होने से संपूर्ण पुलिस चुनाव ड्यूटी में ब्यस्त रहीं उसके दूसरे हीं दिन दिनांक 08.05.24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी बड्डे उर्फ भरत पुत्र खिंचई कुशवाह उम्र 42 साल, धनराज पुत्र खिंचई कुशवाह उम्र
38 साल नि० डोभा के गुजरात की तरफ भागकर जाने बाले हैं, बिलौआ तिराहे पर किसी साधन का इंतजार कर रहे है। मुखबिर की सूचना पर से आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में बैधानिक कार्यवाही की जाकर आरोपीगणों को न्यायालय पेश किया जा गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका – आरोपीगणों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी छर्च हरीशंकर शर्मा, सउनि अनिल शर्मा, आरक्षक हेमसिह गुर्जर, सुनील बिमल, रफीक खान, रमाकांत पाराशर, नवनीत जाट, ब्रजराज राबत, रामअवतार गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही !