करैरा। 5 अगस्त 2022 को पीडिता के साथ आरोपीगण रामवरन गुर्जर ,पंकज रजक एवं वीरा उर्फ वीर सिह गुर्जर द्वारा बलात्कार कर आपत्तिजन स्थिति मे घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया था आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 467/22 धारा 376 (डी) ,366,506 भादवि 66ई ,67 आईटी एक्ट
पंजीवद्ध किया गया आरोपीगण रामवरन गुर्जर ,पंकज रजक को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा घटना का मुख्य आरोपी वीरा उर्फ वीर सिह गुर्जर फरार होकर गोवा भाग गया था
पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौर के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,चोरी , अवैध शराव,ईनामी बदमाशो की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन में अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले
के निर्देशन में एवं SDOP करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 08.05.24 को फरार चल रहे मुख्य आरोपी बीरा उर्फ बीर सिह गुर्जर पुत्र हरनाम सिह गुर्जर उम्र
38 साल निवासी कृष्णागंज करैरा को मुखविर की सूचना पर मडोरीपुरा मौहल्ला करैरा से विधिवत गिरफ्तार किया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 सुरेश शर्मा , उनि अँजली सिह ,आर. संजीव श्रीवास्तव ,आर देवेश तोमर ,आर. विकाश भारद्वाज ।