भिण्ड(पवन शर्मा) । अक्षय तृतीया और भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर ब्राह्मण महासभा और परशुराम सेना द्वारा 10 मई को भिंड शहर में भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी शोभायात्रा में अधिक से अधिक लोग शामिल हो इसके लिए दोनों संगठनों के
सदस्य जिले भर में लोगों से संपर्क कर रहे हैं बुधवार को दोनों संगठन के सदस्यों ने चंदूपुरा, विधनपुरा,जारी,टिकरी, चौकी आदि गांव में जनसंपर्क पर कियाइस अवसर पर ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक्ष सतीश जोशी एवं परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने
कहा कि इस बार भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकालने जा रही है जिसमें आप लोग अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो शोभायात्रा 10 मई को शाम 4:00 बजे बड़े हनुमान मंदिर से
निकाली जाएगी जो बेटी बचाओ चौराहा ,पुस्तक बाजार, परेड चौराहा ,सदर बाजार ,गोल मार्केट, हनुमान मंदिर बजरिया होते हुए किला गेट माधवगंज हाट, जेल रोड, लहार रोड होते हुए भगवान परशुराम मंदिर तक पहुंचेगी जहां पर संतों के प्रवचन होंगे सुबह यात्रा में जिले भर के संतो को बुलाया जा रहा है