करैरा । करैरा निवासी अमन गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता (डिप्टी कमिश्नर सहकारिता) का चयन IFS भारतीय वन सेवा में यूपीएससी द्वारा हुआ है जिसमें ऑल इंडिया 60 रैंक प्राप्त की है।अमन के दादा जी स्वर्गीय बद्रीप्रसाद नीखरा सचिव रहे है और इनके चाचा मनोज गुप्ता अभी पंचायत सचिव है।
अमन गुप्ता के चयन पर नगर वासियों, पत्रकारों, ईस्ट मित्रो ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
Similar Posts
error: Content is protected !!