शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 7 मई को मतदान होना है। यहां शासकीय पीजी कॉलेज शिवपुरी से मतदान दलों को सामग्री वितरण किया जाएगा, जिसके लिए मतदान दल में शामिल कर्मचारी 5 मई की शाम को भी शिवपुरी पहुंच सकते हैं। मतदान दल में सभी विधानसभा क्षेत्र से ड्यूटी में लगे मतदानकर्मी सामग्री वितरण स्थल पहुंचेंगे, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है।
जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि मतदान दलों को शासकीय पीजी कॉलेज सामग्री वितरण स्थल तक पहुंचाने के लिए तहसील कार्यालय कोलारस, बदरवास, तहसील कार्यालय करेरा, पिछोर, पोहरी, नरवर और रन्नोद पर वाहन रविवार की शाम को उपलब्ध रहेंगे। मतदानकर्मी इन तहसील कार्यालय पर पहुंचकर बस के माध्यम से सामग्री वितरण स्थल तक पहुंच सकेंगे। मतदान दलों को सामग्री वितरण में कोई समस्या ना हो। इसका पूरा ध्यान रखा गया है और परिवहन के लिए बसों की व्यवस्था की गई है।
Similar Posts
error: Content is protected !!