शिवपुरी। जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिले के एक आदतन अपराधियों को जिलाबदर
घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह के लिए जिलाबदर किये जाने का आदेश जारी किया है। इसके साथ ही चार आदतन अपराधियों को थाने की निगरानी में रहने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने एक आदतन अपराधी मोनू पुत्र अमर सिंह पवैया, निवासी ग्राम सतनवाड़ा कलां थाना सतनवाड़ा को तीन माह की अवधि के लिये जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से जिलाबदर किया है।
इसी प्रकार गोलू उर्फ दीपक पुत्र मानगिर गोस्वामी निवासी ग्राम घटाई थाना पोहरी, सुखसिंह पुत्र झींगुरिया आदिवासी निवासी ग्राम अहेरा, थाना पोहरी, जयपाल यादव पुत्र राजधर सिंह निवासी ग्राम बायगां थाना बदरवास, जसरथ उर्फ दशरथ पुत्र रामकिशन राय निवासी चौका रोड़ थाना
बामौरकलां को थाने की निगरानी में रहने के निर्देश तीन माह तक संबंधित थाना में सप्ताह के एक दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराने, स्वयं के क्रियाकलापों की जानकारी देगा। जिसका रिकॉर्ड थाना प्रभारी द्वारा रखा जाएगा।