शिक्षक रवि तिवारी के पूज्य पिता का निधन
करैरा। कृष्णागंज करेरा निवासी शिक्षक रवि तिवारी के पूज्य पिता जी हरिकृष्ण तिवारी का आज सुबह दुःखद निधन हो गया। 75 वर्षीय तिवारी सुबह स्वस्थ्य थे अचानक उन्हें साइलेंट अटैक आया और ब्रह्मलीन हो गए।उनके पुत्र रवि तिवारी ने बताया कि अंतिम यात्रा निज निवास कृष्णगंज से हनुमान धारा मुक्तिधाम के लिए दोपहर 12 बजे निकलेगी।