सभी बी एल ओ खुश होकर कार्य करे, तभी यह आयोजन संपन्न हो सकता है _ कलेक्टर,

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

स्वीप प्लान अंतर्गत समस्त बीएलओ व सेक्टर अधिकारियो की बैठक संपन्न

करैरा । लोकसभा निर्वाचन 2024 लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर, के विधानसभा क्षेत्र करेरा में स्वीप प्लान गतिविधियों एवं मतदाता पर्चियां के वितरण को लेकर जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, एसडीएम अजय शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत ब्रह्मेंद्र गुप्ता, बी ई ओ जगभान सिंह लोधी, सीएमओ पूरन सिंह कुशवाह सहित समस्त सेक्टर प्रभारी एवं 310 बीएलओ उपस्थित थे।

जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाएं जाने के लिए स्वीप प्लान अंतर्गत पीले चावल वितरण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा यह कार्य स्थानीय बी एल ओ, शासकीय मैदानी अमला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आजीविका मिशन कार्यकर्ता एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों के साथ शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रैलियां आयोजित की जाए एवं ज्यादा से ज्यादा मतदान कराए जाने को लेकर मतदाताओं को प्रेरित किया जाए। मतदान प्रतिशत बढ़ाएं जाने को लेकर समस्त मतदान केंद्रों पर व्यापक छाव की व्यवस्था, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए कुर्सियों की व्यवस्था सहित पर्याप्त पेय जल आपूर्ति के निर्देश दिए ।

समस्त ग्रामों में स्लोगन लिखवाये जाएं व इसे उत्साह के साथ आयोजन की तरह मनाया जाए। 7 मई को होने वाले मतदान में सबसे पहले महिला मतदाताओं को घरों से बाहर आने की आवश्यकता है। वह पहले मतदान खुद करें फिर अपने पुरुषों को मतदान के लिए भेजें। जिला कलेक्टर ने समस्त सेक्टर अधिकारियो, बी एल ओ से सहानुभूति पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि पहले खुद को सुरक्षित रखें, गर्मी के मौसम में खूब पानी पिए,तत्पश्चात मतदाताओं को पर्ची वितरण करना सुनिश्चित करें। सभी बीएलओ मतदाता पर्ची वितरण के पूर्व अपने हस्ताक्षर अवश्य करें और परिवार में ज्यादा से ज्यादा पांच लोगों की पर्ची एक साथ ही देवें।

पर्चियां किसी नाबालिक बच्चों के हाथ में ना दें। पर्ची देते समय उनके परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर भी रजिस्टर पर करवाये एवं प्रत्येक मतदाता से सतत संपर्क बनाकर सतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहां की पिछले विधानसभा चुनाव में 79% मतदान जिले में हुआ था एवं पिछले लोकसभा निर्वाचन में पूरे जिले में 69 प्रतिशत मतदान हुआ एवं करेरा का 63% मतदान रहा। इस बार विपरीत मौसम होने के बावजूद भी ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बी एल ओ को यह भी कहा कि पर्चियां वितरित करते समय किसी दल के बारे में चर्चा बिल्कुल ना करें । निष्पक्ष रूप से पर्चियां वितरित करें।


कलेक्टर ने यह भी कहा कि मतदाता पर्ची वितरण की निगरानी प्रतिदिन सेक्टर ऑफिसर रखेंगे। इसके लिए जिला स्तर से भी दल बनाए गए हैं। वह भी इसकी निगरानी रखेंगे। उन्होंने करेरा क्षेत्र के बी एल ओ के उत्साह की तारीफ ब कार्यों की प्रशंसा भी की और कहा कि लाखों मतदाताओं तक आपकी बदौलत हमारी पहुंच बनी हुई है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के बी एल ओ पर्ची वितरण में शीघ्रता करें और असुविधा से बचने के लिए स्थानीय बी एल ए को भी साथ ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी खुश होकर अभियान से जुड़कर कार्य करें, तभी बेहतर परिणाम सामने आएंगे। आप लोग स्वीप प्लान की अहम कड़ी हो।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी ने करेरा जनपद पंचायत के सीईओ एवम स्वीप प्रभारी श्री गुप्ता द्वारा गाया गीत की रिकॉर्डिंग भी सुनवाई। जिससे उत्साह पूर्ण माहौल हो गया।इस दौरान कुछ बी एल ओ द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाएं जाने को लेकर गीत भी गाए, मतदान प्रतिशत बढ़ाएं जाने को लेकर उनसे नए-नए सुझाव भी आमंत्रित किए। जिला पंचायत सीईओ मरावी ने करेरा एवं नरवर जनपद पंचायत के सीईओ को एवं तीनों नगर पंचायत करेरा, नरवर एवं मगरोनी के सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पेयजल एवं छांव की व्यवस्था की जाए। मतदान केंद्रों को ऐसे सजाया जाए जिससे कोई आयोजन दिखाई दे।


एसडीएम करेरा अजय शर्मा ने सभी बीएलओ को 12 वैकल्पिक दस्तावेज जिनमे राशन कार्ड नहीं है, के प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्चियां वितरित करते समय 12 वैकल्पिक दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज साथ ले जाने हेतु प्रत्येक मतदाता को जानकारी अवश्य दें। मतदाता पर्ची से वोट नहीं डाला जा सकता इसकी जानकारी भी अवश्य दे,।


तहसीलदार करैरा सुश्री कल्पना शर्मा ने सुलभ मतदाता पर्ची जो दिव्यांग मतदाताओं के लिए जारी की गई है उसके बारे में जानकारी दी। एएसडीआर प्रपत्र की जानकारी भी शेष बची मतदाता पर्चियां के साथ जमा करने के निर्देश दिए।


विकासखंड शिक्षा अधिकारी जगभान सिंह लोधी ने विभिन्न एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी, उनमें सी विजुअल एप, वोटर हेल्पलाइन एप, वीसीआई एप के बारे में बताया। इससे भी निर्वाचन संबंधी अनेक जानकारी ली जा सकती है।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने बी एल ओ से सुझाव आमंत्रित किए, कुछ बी एल ओ ने सुझाव भी दिए, कुछ ने देशी अंदाज में गीत भी सुनाए। जिसे कलेक्टर ने बहुत सराहा।
विधानसभा निर्वाचन के दौरान से अभी तक लगभग 3000 मतदाता बढ़े है।
विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 267661 है। जिनमे 14273 पुरुष, 12584 महिला एवं चार अन्य मतदाता सम्मिलित है।
अंत में जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने सभी सेक्टर अधिकारियों, बी एल ओ को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई। बैठक में नायब तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव, विनोद सोनी, मुकेश शर्मा, प्रदीप अवस्थी, योगेश कुशवाह सहित अन्य अधिकारी गण, सेक्टर ऑफिसर सहित समस्त बी एल ओ मौजूद रहे।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!