प्रांत अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत जी रहे मुख्य अतिथि
शिवपुरी।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के द्वारा लोकतंत्र जागरण यात्रा का शुभारंभ किया गया । प्रांत कार्यकारणी सदस्य गौरव राजपूत ने बताया कि लोकसभा चुनाव भारत के लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है, जो देश की दशा और दिशा तय करता है ।
जिसमें युवा और छात्रों का अहम योगदान रहता है। इसलिए युवाओं को मताधिकार के सही उपयोग के लिए जागरूक करने के लिए यह लोकतंत्र जागरण यात्रा 25 अप्रैल से 5 मई तक शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली समस्त
इकाइयों में वहां के महाविद्यालयों में जाकर छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करेगी । व अनेक गांव में,चौराहों पर जाकर भी वहां के मतदाता बंधुओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए आग्रह करेगी ।
व उन्हें समझाया जायेगा की भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए, सांस्कृतिक उत्थान के लिए ,समृद्ध भारत के सपने को साकार करने के लिए,विकसित भारत के लिए,सक्षम और सुरक्षित भारत के लिए, राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए अपने मताधिकार का सही उपयोग करें।
जिला संगठन मंत्री लक्ष्मण सोलंकी जी ने कहा कि ” हम करेंगे पूर्ण मतदान देश बनेगा फिर महान ” और उन्होंने समस्त छात्र तरुणाई से आग्रह किया कि जिले में सभी युवा और छात्र शत
प्रतिशत मतदान करने के लिए जरूर जाएं व अपने आस पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें और अपने मताधिकार का सही उपयोग करें।