भौतीं। कहते है कि प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती इसी कहावत को चरितार्थ कर दिखाया।
हायर सेकंडरी स्कूल भौंती की छात्रा कु. ईशु साहू पुत्री दीपक साहू ने जिसनें 10 बी क्लास में 486 अंको के साथ मध्यप्रदेश की मेरठ की सूची में 9 बा स्थान तो वहीं शिवपुरी जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर सभी को गौरान्वित किया ।
मीडिया से बातचीत करते हुए छात्रा ईशु साहू ने बताया कि उनका सपना यूपीएससी की तैयारी कर देश की सेवा करना है ईशु ने अपनी तैयारी दिन में 6-7 घण्टे पढ़कर एबं माँ पीताम्बरा कोचिंग सेंटर के संचालक अनिल झा के मार्गदर्शन में पूरी की ।
छात्रा ईशु साहू की इस सफलता के लिए उनके परिजनों मित्रों एबं सभी गुरुजनों व पत्रकार बंधुओं ने उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।