खनियाधाना। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी एकत्रित हुए।
नगर परिषद खनियाधाना के प्रांगण में बीआरसी संजय भदौरिया द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलाई गई। इसके उपरांत रैली तालाब रोड से होती हुई, बस स्टैंड महाराणा प्रताप स्टैच्यू से होती हुई, गांधी चौक से होकर, जनपद पंचायत कार्यालय पर समाप्त हुई जिसमें मतदाता जागरूकता के नारे लगाए गए। सभी कर्मचारी हाथों में नारे लिखे हुए तख्तियां लेकर चल रहे थे।
रैली में नगर परिषद सीएमओ संतोष सोनी, बीईओ पीएन पुरोहित, सब इंजीनियर गुप्ता, महिला बाल विकास की पारुल जैन, सुनीता सूत्रकर, सुपरवाइजर शिक्षा विभाग से रामगोपाल शर्मा, मधुकर चौहान, संवाद मित्र राजेश देव पांडे एवं अन्य शिक्षक रैली में शामिल रहे।
