पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्टल सहित 32 बोर की कुल 06 अवैध पिस्टलों के साथ पांच हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार

0 minutes, 1 second Read
0Shares

🔴 आरोपी के पास से 32 बोर की 06 पिस्टल, 02 जिंदा राउण्ड, तथा एक बिना नम्बर की स्कार्पियो गाड़ी को किया जप्त। जप्त पिस्टल में से एक 32एमएम की ऑटोमेटिक पिस्टल भी है।
🔴 आरोपी थाना डबरा सिटी के अप0क्र0 51/24 धारा 307,323,34 भादवि में वांछित होकर फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 05 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के जप्त किया गया।
🔴 आरोपी अवैध पिस्टल लाकर डबरा एवं ग्वालियर शहर में 10 से 25 हजार का फायदा लेकर 50 हजार से 1.5 लाख रूपये में बेचता था।

ग्वालियर। (भूपेंद्र साहू)लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त व रखने वालों तथा आदतन अपराधियों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 19.04.2024 को रात में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक बिना नम्बर की सफेद रंग की स्कार्पियो कार में एक व्यक्ति अवैध पिस्टल की खेप लिये हुए ग्वालियर की तरफ से डबरा की ओर जा रहा है।

उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़.के.एम,भापुसे को क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त हथियार तस्करों के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अति.पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा से समन्वय स्थापित कर क्राईम ब्रांच व थाना डबरा सिटी पुलिस की संयुक्त टीम को अवैध हथियार तस्कर को पकड़ने हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता,भापुसे एवं डीएसपी अपराध श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार तथा एसडीओपी डबरा श्री विवेक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार एवं थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना डबरा सिटी पुलिस की संयुक्त टीम को ग्वालियर-दतिया हाईवे पर अरू तिराहे के पास लगाया गया।

पुलिस टीम द्वारा ग्वालियर की तरफ से आने वाले वाहनों की नाकेबंदी कर चेकिंग की गई। देर रात पुलिस टीम को ग्वालियर की तरफ से एक बिना नम्बर की सफेद रंग की स्कार्पियो कार आती दिखी, पुलिस टीम चेकिंग देखकर स्कार्पियो कार चालक द्वारा गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर उसे भगा ले जाने का प्रयास किया गया लेकिन नाकाबंदी कर खड़ी हुई पुलिस की टीम द्वारा स्कार्पियो को रोक लिया गया और सफेद रंग की स्कर्पियो में दोनांे तरफ नम्बर प्लेट नहीं थी स्कार्पियो वाहन चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतेन्द्र पिता नवलसिंह रावत निवासी स्यावरी हाल डबरा जिला ग्वालियर का होना बताया।

पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक को चेक किया तो उसकी कमर में एक 32एमएम की ओटोमैटिक काले रंग की पिस्टल खुरसी मिली, जिसे खोलकर चेक किया गया तो उसकी मैग्जीन में 32एमएम के दो जिन्दा राउण्ड मिले। पुलिस टीम द्वारा

स्कर्पियो वाहन की बारीकी से चेकिंग की गई तो ड्राइवर के पास आगे वाली सीट पर एक हरे रंग का कपड़े का थैला रखा मिला जिसको चेक किया तो उसमें पांच पिस्टलें रखी मिली। हथियारों के संबंध में पूछताछ की तो आरोपी ने ओटोमैटिक एक पिस्टल क्राईम ब्रांच द्वारा पूर्व में पकड़े गये आरोपी रामवीर गुर्जर से खरीदना तथा अन्य पिस्टलों को वाहर से लाना बताया।

पकड़े गये आरोपी का यह कृत्य 25(1)(ए) आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से थाना डबरा सिटी में अप0क्र0 324/24 धारा 25(1)(ए) आर्म्स एक्ट व इजाफा धारा 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया जाकर पकड़े गये आरोपी से उक्त पिस्टल 06 नग दो जिन्दा राउण्ड 32एमएम एवं घटना में प्रयुक्त स्कर्पियो वाहन बिना नम्बर प्लेट को विधिवत जप्त किया गया।

आरोपी अवैध पिस्टल लाकर डबरा एवं ग्वालियर शहर में 10 से 25 हजार का फायदा लेकर 75 हजार से 01 लाख रूपये में बेचता था। पकड़े गये आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि उसके थाना डबरा सिटी के अप0क्र0 51/24 धारा 307,323,34 भादवि में वांछित होकर फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा 05 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। उक्त पकड़े गये हथियार तस्कर व इनामी आरोपी के खिलाफ थाना डबरा में डकैती, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जुआ-सट्टा के लगभग ढेड़ दर्जन आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर अप0क्र0 51/24 धारा 307,323,34 भादवि की घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड के भी जप्त किया गया।

गिरफ्तार बदमाश: सतेन्द्र पिता नवलसिंह रावत निवासी स्यावरी लांच जिला दतिया हाल डबरा।

जप्त हथियार: 32 बोर की 06 पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड एक स्कार्पियो कार बिना नम्बर की कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 15 लाख रूपये एवं हत्या का प्रयास की घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड।

सराहनीय भूमिकाः थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल क्राईम ब्रांच टीम- उनि राजीव सोलंकी, उनि. दिव्या तिवारी, उनि रमाकांत उपाध्याय, उनि गंभीर सिंह, प्र.आर. जितेन्द्र तिवारी, सत्येन्द्र राजावत, दिनेश राजावत, आरक्षक श्याम शर्मा, सौरभ चौहान, राहुल दुबे, राजकुमार जाट, सोनू परिहार, मनीष कटारे, अरूण पवैया, रामवीर थाना डबरा सिटी टीम- उनि राहुल सैंधव, सउनि रनवीर सिंह, आरक्षक अविनाश पटसारिया, अखिलेश गुर्जर, शिवम गौर, सत्यम सिंह, प्रदीप दांगी, रामू अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!