शिवपुरी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी, 26 पिछोर एवं 27 कोलारस के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण सामान्य प्रेक्षक के. कन्ना बाबू द्वारा किया गया।
विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी, 26 पिछोर एवं 27 कोलारस के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक ने शिवपुरी कोतवाली स्थित मतदान केंद्र, पिछोर विधानसभा के मनपुरा तथा कोलारस विधानसभा के बदरवास केन्द्र का निरीक्षण किया। प्रेक्षक द्वारा मतदान केंद्र क्रमांक 3 मनपुरा पर गरीब अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के मतदाताओं से मतदान करने के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सभी मतदाताओं से कहा कि लोग किसी भी तरह के भय या दबाव में आकर मतदान न करने को कहा। आप लोग निर्भीक होकर मतदान करे। साथ ही बताया कि समस्या प्राप्त होने पर प्रशासन का सहयोग लीजिए इसके साथ ही 85 वर्ष से अधिक तथा विकलांग मतदाता के बारे में जानकारी ली।
Similar Posts
error: Content is protected !!