करेरा। पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली थी कि क्रेश पुत्र रामचरण धाकड़ नि. ग्राम कलोरा थाना फतेहगढ जिला गुना,ट्रक मे बैठकर शिवपुरी तरफ से स्मैक लेकर करैरा तरफ आ रहा है।
उक्त सूचना पर थाना करैरा फोर्स द्वारा सिल्लारपुर तिराहा हाईवे रोड पहुंचकर चैकिंग लगाई तो,मुखबिर के बताए हुलिये का पीले रंग की टी शर्ट पहने हुए एक ब्यक्ति शिवपुरी तरफ से आ रहे ट्रक से तिराहे से थोडे पहले उतरा,और ट्रक झांसी तरफ को चला गया।
जैसे ही उस ब्यक्ति ने पुलिस को देखा तो भागने लगा,जिसे पकड़कर उसका नाम पता पूछा तो,उसने अपना नाम क्रेश पुत्र रामचरण धाकड़ उम्र 46 बर्ष नि. ग्राम कलोरा थाना फतेहगढ जिला गुना का होना बताया।
आरोपी क्रेश धाकड से एक पारदर्शी पोलीथिन की थैली जिसमें 20 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक मिली जिसकी कीमती 04 लाख रुपये बताई जा रही है,इससे एक इलेक्ट्रोनिक तौल कांटा भी मिला है।
आरोपी के विरुद्ध NDPS ACT का कायम कर विवेचना मे लिया गया है आरोपी से स्मैक सप्लायरो के संवंध मे पूछताछ भी की जा रही है।