करैरा। पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय भा.ति.सी.पु.,करैरा में कक्षा 11वीं में मानविकी संकाय(आर्ट) की स्वीकृति मिल गई है इस बार नए सत्र से हाईस्कूल पास करने बाले छात्र छात्राएं अब केंद्रीय विद्यलाय करेरा में साइंस के अलावा इस संकाय में भी क्लास 11 में प्रवेश ले सकेंगे।
विद्यालय प्राचार्य डॉ .दर्शन लाल मीना ने बताया कि सत्र 2024 -25 से पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय आई.टी.बी.पी करैरा की कक्षा 11 में प्रवेश हेतु इस सत्र से मानविकी संकाय प्रारम्भ हुआ है I प्राचार्य एवं विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष DIG RTC सुरिंदर खत्री के प्रयास से वर्तमान सत्र से मानविकी संकाय प्रारम्भ हो सका हैI इस संकाय के न होने से अब तक यहां है स्कूल पास करने के बाद छात्र छात्राओं के आगे अध्ययन के लिए बाहर जाना होता था या फिर यही साइंस संकाय लेना होती थी लेकिन अब कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय में इस नई संकाय में प्रवेश हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।
