राम जन्मोत्सव, दीवाली पर आभूषण में दर्शन होंगे भगवान के
करैरा। बाबा का बाग बगीचा पर नव निर्मित राम मंदिर के भगवान के आभूषण की तिजोड़ी पुलिस अभिरक्षा में रहेगी।
आज राम मंदिर कमेटी के सदस्यों सहित अन्य भक्तो की उपस्थिति में लगभग 12 तोले से अधिक के आभूषण, जिसमे चार हार, चार बाजू बंद, एक
बेंदा एवम हनुमान जी महाराज का एक किलो वजनी स्वर्ण रजित चांदी का मुकुट एक डिजिटल तिजोडी में आज पुलिस थाना करैरा के थाना प्रभारी सुरेश शर्मा की उपस्थित में मालखाने में रखवाई गई।
कमेटी के सदस्यों ने बताया कि भगवान के और भी आभूषण बन रहे है, आभूषण बनते ही भगवान को समर्पित करेंगे।
उक्त निर्णय कमेटी ने आभूषणों की सुरक्षा के चलते लिया है। इस दौरान कमेटी के सदस्य रवि गोयल, गणेश दुबे, रामप्रकाश दुबे, राजेश गोयल, दिलीप नीखरा, राजेश दुबे भोला, प्रदीप श्रीवास्तव, महावीर जैन, कौशल भार्गव सहित एक दर्जन भक्त गण उपस्थित थे।