शिवपुरी। जिला प्रशासन द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर जिले के 3 आदतन अपराधियों को जिलाबदर
घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती जिलों की सीमा से तीन माह तथा छह माह के लिए जिलाबदर तथा 2 आदतन अपराधियों को लाइन अटैच किये जाने का आदेश जारी किया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने शिवम केवट पुत्र प्रमोद केवट निवासी वार्ड क्रं.13 करैरा को 6 माह की अवधि के लिये, फुरकान पुत्र अल्ताफ खा निवासी ग्राम रन्नौद
थाना रन्नौद तथा शिवकुमार रावत पुत्र जगदीश रावत निवासी ग्राम खैरोना हाल कोटा नाका थाना तेन्दुआ को 3 माह की अवधि के लिये जिला बदर घोषित कर शिवपुरी जिले तथा उसके समीपवर्ती
जिले श्योपुर, ग्वालियर, गुना, अशोकनगर, मुरैना व दतिया जिले की सीमा से जिलाबदर किया है।
इसके साथ ही विकास यादव पुत्र भगवान सिंह यादव नि. ग्राम कालीपहाडी थाना करैरा तथा टिंकू उर्फ जयपाल पुत्र स्व रूप सिंह लोधी निवासी नई
बस्ती पिछोर को 3 माह की अवधि के लिये थाना अटैच किया है।