भिण्ड(पवन शर्मा)।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिण्ड-दतिया लोकसभा प्रत्याशी सांसद श्रीमती संध्या राय ने अपने निर्धांरित जनसंपर्कं कार्यंक्रम के तहत मेहगांव विधानसभा में प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश शुक्ला के साथ तूफानी जनसंपर्कं कर 07 मईं को होने जा रहे चुनाव के लिए संपर्कं से समर्थंन मांगकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार सरकार बनाने के लिए अपील की।
भाजपा प्रत्याशी संध्या राय मेहगांव विधानसभा लाडमपुरा विजयपुरा खारीपुरा हंसपुरा गिर्जुंरा जीसकपुरा, ज्ञानेन्द्रपुरा गढी खेरिया थापक, भोपत पुरा सूरजपुरा,नारायणपुरा खेरिया बाग बरहद,बहुआ गिंगरखी डोंडरी जैतपुरा में
जनसंपर्कं करते हुए हर घर घर में सर्व समाज के मतदाताओं के बीच आशीर्वाद मांगा वही लाडली बहनों ने शाल श्रीफल एवं तिलक करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया । वही घर घर में सांसद एवं पार्टी प्रत्याशी श्रीमती राय का सर्व समाज की जनता ने बैंड बाजे एवं आदर्शवादी चलकर उनकी अगवानी करते हुए पुष्प मालाओं से लाभ दिया।
मध्य प्रदेश सरकार में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि कहां कि यह लोकसभा चुनाव देश के लिए अति महत्वपूर्ण है धर्म और धर्म के बीच है और जो मोदी जी को रोकने का षड्यंत्र पार्टियों ने मिलकर बनाया है ऐसे लोगों को हमें प्रत्येक बूथ पर कमल खिलाकर जवाब देना है उन्होंने कहा यह चुनाव संध्या राय नहीं लड़ रही हर बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं प्रत्येक कार्यकर्ता को इसी भूमिका में अपने बूथ को जताने का संकल्प लेकर पार्टी प्रत्याशी बहन संध्या राय को प्रचंड बहुमत के साथ आशीर्वाद देकर उन्हें सांसद बना कर दिल्ली पहुंचाएं ताकि तीसरी बार नरेंद्र मोदी इस देश का नेतृत्व करते हुए और हम दो पहिए में और सांसद बनकर संध्या राय मेहगांव के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, मैं आपसे विश्वास व्यक्त करता हूं।
भाजपा सांसद पार्टी प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय ने कहा कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के तौर पर मैं आपको विश्वास दिलाता हूं की हमेशा आपके शो को दुख में शामिल रहूंगी और मोदी जी की गारंटी के तौर पर मैं जनता और कार्यकर्ताओं के बीच चट्टान और ढाल बनाकर मैं गांव विधानसभा के लिए जो योजनाएं मुझ पर संचालित बनेगी मैं हर घर पहुंचने का कार्य करूंगी। सांसद एवं पार्टी प्रत्याशी श्रीमती राय ने कहा यह चुनाव में नहीं मैं तो मध्य हूं प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ पर चुनाव लड़ना है। 7 मई को होने जा रहे चुनाव में आप सभी का मुझे आशीर्वाद मिलेगा तो नीचे थी संसद के रूप में दिल्ली पहुंचकर नरेंद्र मोदी की ताकत को मजबूती देते हुए आपके विकास के लिए योजनाओं को धरातल पर उतरने का प्रयास करूंगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता और जनता लाभार्थी हितग्राही अपने-अपने बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का कार्य करते हुए बहन संध्या राय को प्रचंड बहुमत के साथ शांत बनाकर दिल्ली पहुंचाएं।
65 वर्षों में कांग्रेस की सरकारों ने नहीं किया विकास : ओपीएस भदौरिया
मध्य प्रदेश सरकार में पूर्व नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि कि कांग्रेस की देश पर रही 65 वर्षों की सरकारों ने आज तक भारत के विकास के लिए कोई योजना नहीं बनाई जितना भी विकास हुआ है वह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुआ कांग्रेस झूठ की गारंटी लेती है और मोदी जी विकास की गारंटी लेते हैं। कांग्रेस का चुनाव भी घोषणा पत्र पूर्णता झूठ है इसी तरह वह 2018 के विधानसभा चुनाव में लाए थे एक भी बड़ा उन्होंने पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याणकर के लिए इतनी
योजनाएं बनी उतनी कभी कांग्रेस की सरकारों ने नहींबनाई। मात्र भ्रष्टाचार और घोटाले में रहे अब यह घोषणा पत्र जो आया है यह भी कांग्रेस की झूठी घोषणा को साबित करने वाला है। उन्होंने कहा हम सब मिलकर मेहगांव विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ विजय श्री दिकर संध्या राय को सांसद बना कर दिल्ली पहुंचाएं। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी विकास में विश्वास रखती है जितने भी कार्य हुए हैं मेहगांव में वह भारतीय जनता पार्टी की देन है।भाजपा प्रत्याशी सांसद श्रीमती संध्या राय के जनसंपर्क में सहकारी बैंक के पूर्व जिला अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया, ने संबोधित करते हुए संध्या राय को प्रचंड बहुमत के साथ आशीर्वाद देने के लिए जनता से अपील की। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी केशव सिंह भदौरिया, विधानसभा संयोजक मायाराम शर्मा एडवोकेट, मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह कुशवाहा, सत्यवान सिंह नरवरिया मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह भदौरिया जिला उपाध्यक्ष सुधा राठौर महिला मोर्चा की पूर्व मंडल अध्यक्ष गीता शर्मा राम से शर्मा महिला मोर्चा पूर्व जिला महामंत्री पूर्णिमा भदोरिया मुन्नी नरवरिया बबली तोमर नीरज शर्मा अरविंद सिंह भदौरिया रामवीर सिंह भदौरिया डॉक्टर कालीचरण राठौर कालीचरण शाक्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश शर्मा कौशल तिवारी परमार जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह भदौरिया राज्जन, पार्टी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन ग्राम पंचायत के सरपंच प्रमुख रूप से शामिल थे।