करैरा। पुलोस ने अबैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।थाना करैरा पुलिस को दिनांक 06.04.2024 को सुबह के समय जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लोकसेवा केन्द्र के पास टीला रोड पर दो प्लास्टिक के हरे रंग की कैनों को रोड के किनारे रखे अबैध कच्ची शराब की बिक्री कर रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताए स्थान दविश दी गई तो एक व्यक्ति रोड के किनारे हरे रंग की प्लास्टिक की दो कैनों को रखे हुए खड़ा दिखा जो पुलिस को देख कर भांगने का प्रयास करने लगा जिसे पकड कर उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम शिवकुमार उर्फ मोगली प्रजापति पुत्र श्रीराम प्रजापति उम्र 19 साल निवासी लोके सेवा केन्द्र के पास टीला रोड करैरा का होना बताया। दौनो कैनो को खौलकर चैक किया तो कैनो मे 50-50 लीटर कच्ची शराव कुल 100 लीटर कीमती करीवन 30 हजार रूपये की मिली तब आरोपी से शराब विक्रय करने का लायसेंस मांगा तो उसने अपने पास न होना बताया तब आरोपी से दो प्लास्टिक की कैनो मे 50-50 लीटर कुल 100 लीटर हाथ भट्टी की वनी कच्ची शराव कुल कीमती करीवन 30 हजार रूपये को विधिवत जप्त कर आरोपी शिवकुमार उर्फ मोगली प्रजापति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शिवकुमार उर्फ मोगली प्रजापति के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप० क्र0 255/24 पंजीबद्ध किया गया।
Similar Posts
error: Content is protected !!