भिण्ड । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि, मानवाधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जय हार्डिया के द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर एड. हिमांशु शर्मा को भिण्ड जिले के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्तियां की गई हैं। श्री शर्मा जिला अभिभाषक संघ भिण्ड में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। श्री शर्मा इससे पहले भी कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ में जिलाध्यक्ष के तौर पर कार्यरत रह चुके हैं। उनकी नियुक्ति पर विभिन्न सामाजिक संगठनों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।
