करैरा।आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदाता जागरूकता(स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ देवेंद्र कुमार कोली कार्यक्रम अधिकारी (र.से.यो.) शासकीय स्नातक महाविद्यालय करैरा के मार्गदर्शन में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें शिवानी झाँ ने प्रथम, रौशनी बंशकार नें द्वतीय, एवं छाया करोसिया नें तृतीय स्थान प्राप्त किया निर्णायक मंडल प्रमुख डॉ एल एस बंसल प्राचार्य,एवं सदस्य, डॉ सुशील दोहरे,डॉ दिलीप तोमर,डॉ वलवंत कश्यप, श्री जीतेन्द्र गुप्ता डॉ पियूष जैन,डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ देवेंद्र कदम ,मो.हनीफ खान सुशील गौतम, उपस्थित रहे
