माँ शारदा वेयरहाउस करैरा पर चना,सरसों ,मसूर उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares


करैरा।रवी विपणन बर्ष 2024.2025मे समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत चना, मसूर,सरसों, उपार्जन कृषकों से क्रय हेतु माँ शारदा वेयरहाउस करैरा पर विपणन सहकारी संस्था मर्या करैरा द्धारा म.प्र.राज्य सहकारी विपणन संघ मर्या शिवपुरी की एजेंसी में खरीदी केंद्र का शुभारंभ अजय शर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग करैरा द्वारा विधिवत पूजन कर किया गया।


उक्त खरीदी केन्द्र के शुभारंभ के अवसर पर वाई.एस.यादव बरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, आभिषेक दुबे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, प्रबंधक भगवत सहाय सक्सेना विपणन सहकारी संस्था , जीतेंद्र शर्मा शाखा प्रबंधक एस.डब्ल्यू.

सी.,जीतेन्द्र सोलंकी एन.ए.एन,संदीप तोमर सहायक एस डब्ल्यू सी,कु.सिमरन निगोतिया केन्द्र प्रभारी एन.ए.एन,खरीदी केंद्र प्रभारी महेश लोधी, गोदाम संचालक धमेंद्र जैन,संतोष कोली कम्प्यूटर आपरेटर, जीतू यादव परिवहनकर्ता, पवन सैन,रामजी नगरिया तथा कृषक गण , आदि उपस्थित थे।


अनुविभागीय अधिकारी अजय शर्मा द्धारा निर्देशित किया गया कि वास्तविक कृषकों से चना, मसूर,सरसों, मानक एफ.ए.क्यू स्तरका जो शासन द्धारा मापदंड निधार्रित किया गया है उसके अनुरूप ही उपार्जन कार्य किया जावे।


उपार्जन अवधि 26.05 2024 तक आनलाईन होगी कृषकों को राशि का भुगतान जे.आई.टी.के माध्यम से सीधे कृषकों के खाते मे किया जावेगा।


कृषकों से उपार्जन सप्ताह मे पाँच दिन सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8 बजे से शाम 8बजे तक किया जावेगा।तथा कृषकों से अपील की वह अपनी उपज के साथ पंजीयन कोड पर्ची का हस्ताक्षरित प्रिंट आऊट,खसरे, ऋण पुस्तका,की

प्रति,आधार कार्ड, बैंक पासबुक,समग्र सदस्य आई डी,,पेनकार्ड,साथ में लावें।तथा अपनी उपज को विक्रय हेतु साफ सफाई कर ही लावें जिससे अनावश्यक परेशानी न हो

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!