करेरा। औद्योगिक क्षेत्र करैरा में प्लॉट आवंटन कर 40 प्लॉट का कब्जा दिसम्बर 2020 में दिया गया। इन 40 आवटियों में से 8 आवंटियों द्वारा उद्योग स्थापना में कोई भी रूचि न दिखाने के कारण आवंटन एवं लीजडीड निरस्त कर 30 दिन में कब्जा वापस करने के निर्देश दिये गये हैं।
शेष आवंटी शीघ्र उद्योग स्थापित करें। उद्योग स्थापित न करने की स्थिति में उनके विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र शिवपुरी के महाप्रबंधक संदीप उईके ने बताया है कि औद्योगिक क्षेत्र करैरा में प्लॉट आवंटन कर 40 प्लॉट का कब्जा दिसम्बर 2020 में दिया गया था।
इन 40 आवटियों में से 8 आवंटियों द्वारा उद्योग स्थापना में कोई भी रूचि न दिखाने के कारण मेसर्स दीपक इंडस्ट्रीज प्रो. दीपक गुप्ता का प्लॉट क्र ए18, मेसर्स शरदा देवी इण्डस्ट्रीज प्रो सक्षम
सिंघल का ए19. मेसर्स मुस्कान ट्रेडिंग प्रो. नेहा गुप्ता का बी1, मेससे रावत इण्डस्ट्रीज प्रो. रामस्वरूप रावत का बी4, मेसर्स पवन ट्रेडर्स प्रो. पंकज साहू का डी4,
मेसर्स आनन्द ट्रेडर्स प्रो. आनन्द गुप्ता का डी5, मेसर्स माँ वैष्णो ट्रेडर्स प्रो. श्री योगेश गुप्ता का डी6 एवं मेसर्स आई बी गो इंटरप्राइजेज प्रो रजनीश आ्ये का डी8 का आवंटन एवं लीजीर्ड
निरस्त कर 30 दिन में कब्जा वापस करने के निर्देश दिये गये हैं। हालांकि ये जिन आवंटियों के प्लॉट निरस्त किये गये हैं वे विभाग की देयतायें
जमा करा कर 30 दिवस में उद्योग आयुक्त उद्योग संचालनालय, विंध्याचल भवन भोपाल को अपील कर सकते हैं।