भिंड(पवन शर्मा)। थाना गोहद चौराहा पुलिस की बडी कार्यवाही शराव तस्करी करने वाले एक आरोपी को मय 8 पेटी शराव मय एक मो.सा. के किया गिरफ्तार एंव एक आरोपी फरार है।
आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को द्रष्टिगत रखते हुये चुनाव को निर्विघ्न व निश्पक्ष रुप से संपन्न कराने हेतू पुलिस अधीक्षक भिण्ड डाँ. असित यादव तथा संजीव पाठक अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक भिण्ड के निर्देशन में एंव एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के मार्ग दर्शन में गोहद चोराहा पुलिस को 8 पेटी शराव मय एक मो.सा के एक आरोपी को पकडने मे मिली सफलता एंव एक आरोपी फरार।
यह है कि दिनांक 27/03/24 को कस्बा भ्रमण दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुये कि पिपाहडी हेड नहर पर दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल. पर शराव लेकर राय की पाली तरफ जा रहे है मुखविर के बताये स्थान पर पहुँचे तो दो लडके मोटर
साईकिल पर जाते दिखे जिन्हे मय फोर्स के द्वारा घेर कर पकडा तो मोटर साईकिल पर पीछे बैठा एक व्यक्ति मोटर साईकिल से कूद कर भाग गया। मोटर साईकिल चला रहा व्यक्ति को घेर कर पकडा तो प्लास्टिक की पल्ली में बंधी शराव की पेटियो को खोलकर चैक किया तो पाँच पेटी देशी प्लेन मदिरा व तीन पेटी देशी लाल मशाला की
कुल 400 क्वाटर व 72 लीटर शराव कुल कीमती 30000 रुपये मय एक मोटर साईकिल जिसकी कीमत 20000 रु कुल मशरुखा 50 हजार रु. के आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो न्यायालय पेश किया जावेगा।
सराहनीय कार्य निरी. बृजेन्द्र सिह सेंगर, उनि रामनिवास गुर्जर, प्रआर0 96 शिवराम तोमर, आर. 1211 सतीश, आर01161 भानूप्रताप सिंह, आर. 614 सर्वेश, आर. 718 तिलक, 1245 राघव बघेल, 1277 बृजेश शर्मा, आर. चालक 1190 मान सिंह सिकरवार की सराहनीय भुमिका रही है।