करैरा। थाना करेरा क्षेत्र में अनियंत्रित कर ने वाइक सवार युवक को टक्कर मार दी,गटना में युवक की मौत हो गई,पुलिस ने मामला दर्ज कर कार को जप्त कर लिया है।
जानकारी के अनुशार घटना आज सुबह की है ,हाइवे 27 पर श्योपुरा गावँ के समीप कानपुर की और से आ रही एक कार ने वाइक पर सवार
युवक दिलीप कुशवाह 27 साल पुत्र शंकरलाल को टक्कर मार दी।
युवक करेरा से अपने गाँव जा रहा था। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।