करैरा। आरटीसी करेरा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में श्री सुरिंदर खत्री, उप महानिरीक्षक के निर्देशन में स्थानीय बच्चियों हेतु समर कैंप का आयोजन दिनांक 23 मार्च 2024 से 23 अप्रैल 2024 तक किया जा रहा है l
इसके साथ ही इस समर कैंप में सैन्य बलों में शामिल होने के लिए शारीरिक दक्षता जैसे रेस, लॉन्ग जंप तथा हाई जंप का भी अभ्यास करवाया जायेगा l इस समर कैंप में 10 से 20 वर्ष की आयुवर्ग की लड़कियां शामिल हो सकती हैं l
जो भी लड़कियां इस समर कैंप में शामिल होना चाहती हैं ,वह अपने माता-पिता की अनुमति का प्रमाण पत्र, जो की आर.टी.सी.आइटीबीपी करेरा के मैन गेट से प्राप्त कर सकते है को हस्ताक्षर
करवा कर तथा अपने आधार कार्ड या स्कूल आई कार्ड की प्रति जमा करवा कर शामिल हो सकती है l लड़कियों जो भी समर कैंप में भाग लेंगी , वो प्रतिदिन अपने आधार कार्ड या स्कूल का पहचान पत्र लेकर 4 बजे से 5 बजे तक कैंप में आएंगी l