पांच लाख की अबैध शराब, मोटर सायकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार 

0 minutes, 5 seconds Read
0Shares

करैरा। लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड़ के लिए की जा रही क़र्रवाई में  शाम को करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम फतेहपुर का उज्जैन कंजर अपने एक अन्य साथी के साथ कंजर डेरा ग्राम फतेहपुर में अपने घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब रखकर विक्रय कर रहा है ।

मुखबिर की सूचना पर थाना करैरा व चौकी सुनारी के बल के साथ सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम फतेहपुर कंजर डेरा पर उज्जैन कंजर के घर पर पहुचे तो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति घर में से निकल कर भागने लगे जिन्हे हमराही बल की

मदद से घेर कर पकङा नाम पता पूछा तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम उज्जैन कंजर पुत्र गिरवर कंजर उम्र 40 साल नि0 ग्राम फतेहपुर तथा दूसरे ने अपना नाम राजू कंजर पुत्र रमेश कंजर उम्र 25 साल नि0 ग्राम फतेहपुर का होना बताया,

आरोपियों के घर की तलाशी ली तो उनके घर में 30 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर, प्रत्येक क्वाटर में 180 एमएल कुल 270 लीटर, 20 पेटी पावर कूल कम्पनी की बीयर प्रत्येक पेटी में 12-12 बोतल, प्रत्येक बोतल में 650 एमएल कुल 156 लीटर, प्लास्टिक की पांच कैनो में 50-50 लीटर कुल करीब 250 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब, एक टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकिल बिना नम्बर रखी मिली उक्त शराब को विधिवत जप्त किया गया है तथा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणो से शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है।   

पूर्व आपराधिक रिकार्ड- आरोपी उज्जैन कंजर के विरूद्ध पूर्व में थाना करैरा पर अप.क्र. 700/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं अप.क्र. 510/19 धारा 323,294,506,34 भादवि के पंजीबद्ध होकर प्रकरण में चालान किये गये है । 

 बरामद माल-  

01. 30 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर, प्रत्येक क्वाटर में 180 एमएल कुल 270 लीटर कीमती 01 लाख 50 हजार रुपये  

02. 20 पेटी पावर कूल कम्पनी की बीयर प्रत्येक पेटी में 12-12 बोतल, प्रत्येक बोतल में 650 एमएल कुल 156 लीटर कीमती 01 लाख रुपये  

03. प्लास्टिक की पांच कैनो में 50-50 लीटर कुल करीब 250 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब कीमती 01 लाख रुपये 

04. एक टीव्हीएस अपाचे मोटर सायकिल बिना नम्बर की कीमती 01 लाख 50 हजार रुपये  कुल माल मशरूका कीमती 05 लाख रुपये जप्त की गई।

इनकी रही भूमिका–   थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि के0पी0 शर्मा, चौकी प्रभारी सुनारी उनि योगेन्द्र सिंह सेंगर, उनि बी0आर0 पुरोहित, आर0 866 गजेन्द्र रावत, आर0 506 लवकेश यादव, आर0 59 रविन्द्र तिवारी, आर0 319 चन्द्रशेखर मीणा, आर0 1073 अनूप कुमार, आर0 688 आलोक जैन, आर0 965 राधेश्याम जादौन, आर0 338 हरेन्द्र गुर्जर, आर0 1011 संदीप सिंह चौहान, आर0 900 विकास भारद्वाज, NRS मनमोहन तोमर की भूमिका रही

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!