आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए
शिवपुरी। संभागायुक्त डॉ सुदाम खाड़े ने शिवपुरी में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देश दिए। सभी आयोग के निर्देशानुसार काम करें।
बैठक में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 86 हजार 809 मतदाता हैं। शिवपुरी में 12 लाख 99 हजार 420 मतदाता हैं। जिसमें 685114 पुरुष और 6 लाख 14278 महिलाएं और 28 अन्य मतदाता हैं। शिवपुरी में कुल 1488 मतदान केंद्र हैं। 19 चेकपोस्ट बनाए गए हैं। 167 सेक्टर अधिकारी बनाए गए हैं।
एसएसटी, एफएसटी टीम गठित की गई हैं। एकीकृत कंट्रोल रूम नवीन तहसील कार्यालय में बनाया गया है।
संभाग आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेहतर व्यवस्थाओं के साथ चुनाव संपन्न कराना है। सभी नोडल अधिकारी उन्हें सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से करें। कानून व्यवस्था बनी रहे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश शुक्ला, समस्त एसडीएम एवं अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
पीजी कॉलेज का किया निरीक्षण
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में सामग्री वितरण स्थल रहेगा। जहां से मतदान दलों को सामग्री वितरण की जाएगी और स्ट्रॉन्ग रूम रहेगा। मतगणना भी संपन्न होगी। संभागायुक्त ने सामग्री वितरण स्थल का जायजा भी लिया।