संस्कृति मंत्रालय, हार्टफुलनेस के सहयोग से आध्यात्मिक सभा का आयोजन करेगा

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

शिवपुरी।संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हार्टफुलनेस के सहयोग से हैदराबाद स्थित कान्हा शांतिवनम हार्टफुलनेस मुख्यालय में 14 से 17 मार्च तक वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।यह आयोजन सभी धर्मों, मान्यताओं और विश्वासों के आध्यात्मिक गुरुओं को विश्व के सबसे बड़े ध्यान केन्द्र में एक मंच पर एक साथ लेकर आयेगा,
माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू और माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ क्रमशः 15 और 16 मार्च को इस वैश्विक सम्मेलन के उद्घाटन और समापन अवसर पर अपनी विशिष्ट उपस्थिति से इसे गरिमा प्रदान करेंगे।इस वैश्विक आध्यात्मिक सम्मेलन का विषय ,”विश्व शांति के लिए आंतरिक शांति ” है। सम्मेलन का उद्देश्य अंतर्धार्मिक संवाद स्थापित करना और सभी धर्म एवं उम्र के लोगों और जीवन के सभी क्षेत्र के लोगों को दैनिक जीवन में आध्यात्मिकता से जुड़ने में सहायता प्रदान करना है।यह वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव जिसका आयोजन पूज्य दाजी के मार्गदर्शन में विश्व के सबसे बड़े ध्यान केन्द्र में किया जाएगा। इसमें आध्यात्मिक गुरु विश्व शांति के लिए एक मंच पर आ रहे हैं, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार का लक्ष्य है कि आध्यात्मिक गुरुओं के मार्गदर्शन में विश्व शांति के लिए सभी धर्मों के सार को एक साथ लाया जाए , उद्देश्य सभी वर्गों, जातियों, और धर्मों के बीच एकजुटता स्थापित करना और सभी देशों को आध्यात्मिक रूप से एक साथ लाना और कान्हा शांतिवनम के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना है। इसमें 100‌ से अधिक देश,150 से अधिक आध्यात्मिक संस्थानों और संगठन के 100000 से ज्यादा प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है,शिखर सम्मेलन में विभिन्न पेंनल चर्चाओं, आध्यात्मिकता से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों, भारत के आध्यात्मिक इतिहास, शांति के आख्यानों को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी और पुस्तकों एवं संगीत के माध्यम से आध्यात्मिकता के लिए एक व्यापक अनुभव प्रदान किया जाएगा।उन लोगों के लिए पंचकर्म केन्द्र भी स्थापित किए जाएंगे जो कल्याण एवं चिकित्सा सत्रों का लाभ उठाना चाहते हैं , वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव में शामिल होने के लिए लोगों को संवेदनशील बनाने में फिल्म, संगीत और खेल जगत के प्रख्यात लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। वैश्विक आध्यात्म महोत्सव में शामिल होने बाले संगठनों में प्रमुख रूप से, रामकृष्ण मिशन,परमार्थ निकेतन, द आर्ट ऑफ लिविंग, फाउंडेशन,माता अमृतानंदमई मठ, हैदराबाद आर्क बिशप, पतंजलि योगपीठ, ब्रह्मकुमारी, महर्षि फाउंडेशन,ईसा फाउंडेशन, अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, मौलवी,मौलाना, इत्यादि ।
इस महोत्सव का शिवपुरी स्थित हार्टफुलनेस केन्द्र (पार्थ अकेदमी कलेक्टर कोठी के सामने) में 17 मार्च को स्थानीय स्तर पर भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्थानीय प्रमुख आध्यात्मिक गुरुजन और धार्मिक विभूतियां इस कार्यक्रम को सुशोभित करेंगे।

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!