हिंसा या शोषण होने पर तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराये -ऋचा चौहान

0 minutes, 0 seconds Read
0Shares

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
भोपाल। परियोजना चाँदबड़ सेक्टर छोला, टिम्बर मार्केट सामुदायिक भवन में केयरिंग फॉर इंडिया संस्था द्वारा सम्मान समरोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कर्यक्रम में मुख्य अथिति सुश्री रिचा चौहान सब इंस्पेक्टर थाना छोला विशिष्ट अथिति श्रीमती पूनम दुबे,आईसीडीएस सुरपरवाइजर, सिनु मोल ने 25 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को श्रीफल और पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया।

सुश्री रिचा चौहान ने सभी कार्यकर्ताओ की उपलब्धियाँ और जमीनी स्तर पर कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया | कार्यक्रम में उपस्थित बस्ती की महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को भी प्रेरणा देते हुए कहा की अपने अधिकारों को जाने और किसी भी प्रकार का हिंसा या शोषण होने पर तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराये |


कार्यक्रम में संस्था के प्रतिनिधि, मरिया माइकल, शाजु पी वाई, हरिओम, रीना इंगले, रेखा साहू, बती साहू उपस्थित रहे l

0Shares

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!