करैरा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस,छात्रावास, करेरा की छात्राओं को आरटीसी करेरा भारत तिब्बत सीमा पुलिस पुलिस बल, कैंप परिसर का भ्रमण करवाया गया l इस भ्रमण के दौरान छात्राओं को सर्वप्रथम बल में प्रयोग होने वाले हथियारों की हथियार प्रदर्शनी दिखाई गई तथा हथियारों की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान की गई l
इसके बाद छात्राओं को ड्रिल का डेमो दिखाया गया तथा वर्टिकल रोप एवं होरिजेंटल रोप पर चढ़ने तथा उतारने के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ छात्रों से इसका अभ्यास भी करवाया गया l तत्पश्चात छात्रावास की छात्राओं तथा हिमवीर बच्चों के बीच रस्सा कस्सी का मुकाबला करवाया गया, जिसमें छात्रावास की छात्राओं द्वारा विजय प्राप्त की गई l
छात्राओं का ऊंची तथा लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया, जिसमें छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया l प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को श्री सुरिंदर खत्री उप महानिरीक्षक,आरटीसी करेरा द्वारा पुरस्कार दिए गए तथा ट्रॉफी प्रदान की l
उनके द्वारा अपने अभिभाषण में कहा कि बच्चियों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे द्वारा लगातार रूप से आयोजित किए जाएंगे , जिससे छात्राएं भविष्य में सेवा तथा पुलिस बल में शामिल होने के लिए अभी से ही तैयार हो जाएगी l उनके द्वारा छात्राओं को यह भी आश्वासन दिया गया कि कभी भी अपनी तैयारी हेतु कैंप परिसर में आ सकती है l ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे काफी योग्य, शारीरिक रूप से काफी चुस्त होते है, उन्हे बस सही राह तथा स्त्रोतों की आवश्कता होती है l
छात्रों के साथ आई हुई वार्डन श्रीमती सोनिया गुप्ता एवम शिक्षिकाओं ने बताया कि आपके द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हमारे तथा हमारी बच्चियों के लिए प्रथम बार हुआ है l इससे हमारे बच्चों को बल में के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला तथा बच्चियों को बल में शामिल होने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए, इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई है जिसके लिए हम संस्थान प्रमुख श्री सुरिंदर खत्री, उप महानिरीक्षक का धन्यवाद करते हैं l इस आयोजन से हमारी छात्राएं काफी खुश है l इस अवसर पर श्री बलजीत सिंह, सेनानी, एस.डब्लू.टी.एस.एवं आर.टी.सी,करेरा के समस्त अधिकारी भी उपस्थित रहे l