करेरा(बृजेश श्रीवास्तव)।नगर के बार्ड 3और 5 मे बिजली सप्लाई बिगत तीन दिनों से बंद है।कारण है ट्रांसफार्मर का फुक जाना।नागरिकों ने संबंधित विभाग को अवगत कराया मगर कोई कार्यबाही नही होने से बिभाग की घोर लापरबाही उजागर हुई है।
वर्तमान में बोर्ड के कक्षा पांच,आठ,नौ,ग्यारह की परीक्षा चल रही है।लाइट न होने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।आटा चक्की जैसे धंधे ठप्प पड़े हैं।महाशिव रात्रि त्योहार अंधेरे में मनाना पड़ा।मगर बिधुत बिभाग के अधिकारियों
की मनमानी, अनदेखी कम नही हुई।लाइट नही होने से नलों में पानी की सप्लाई प्रभावित हुई है।जनता परेशान है कोई सुनने बाला नही है।
नियमित बिधुत बिल जमा करने बाले उपभोकता गेहूं के साथ घुन की तरह पिस रहे हैं।